इडियप्पम फ्राई कैसे बनाते हैंHow to make fried idiyappam

 इडियप्पम फ्राई बनाना fried idiyappam recipe

इडियप्पम केरला का प्रातः कालीन नाश्ता है। यह चावल के आटे से बनाया जाता है। चावल के आटे को गर्म पानी में गुंथ कर उसे सांचे में डालकर बारीक सेवई बना लेते हैं। तत्पश्चात भाप में पका लेते हैं। इस तरह इडियप्पम तैयार कर लेते हैं। इस इडियप्पम को फ्राई करके इससे इडियप्पम फ्राई बनाते हैं। इडियप्पम फ्राई चटपटा और तीखा होता है। जो खाने में स्वादिष्ट लगता है।





इडियप्पम कैसे बनाते हैं इसे भी पढ़ें


 इडियप्पम फ्राई बनाने के लिए सामग्री

 तैयार इडियप्पम 10 से 12

प्याज 1

 टमाटर पके हुए 2

 हरी मिर्च 3

 अदरक एक छोटा टुकड़ा बारीक कटी हुई  

 धनिया पत्ती बारीक कटी हुई

 मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच

 हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच

 जीरा1/2 चम्मच

 सरसों 1/2 चम्मच

गर्म मसाला 1/2चम्मच

नमक स्वादानुसार

 तेल 2 बड़े चम्मच

विधि


एक सॉस पैन या कढ़ाई में तेल डालेंगे। जीरा और सरसों डाल देंगे, चटकने पर प्याज बारीक कटी हुई हरी मिर्च, बारीक कटी हुई अदरक डाल देंगे। चम्मच से चलाकर प्याज हल्का गुलाबी होने पर कटी हुई टमाटर डालकर मिलाएंगे। टमाटर पकने पर हल्दी, मिर्च पाउडर मिला लेंगे। नमक डालकर 5 मिनट पकाएं। तैयार इडियप्पम हाथों से अलग अलग कर लेंगे। इसे कढ़ाई में डाल कर मिला लेंगे। चम्मच से चलाते हुए पका लेंगे।गर्म मसाला डालेंगे। अच्छी तरह मिक्स होने पर कटी हुई धनिया पत्ती उपर से डालेंगे। चटपटा फ्राई इडियप्पम तैयार है।यह चावल आटे के नुडल्स बहुत स्वादिष्ट लगते हैं।

1.पालडा प्रथमन रेसिपी

2.पत्त इला करी पत्तेदार औषधि साग

3.बांस करील की सब्जी कैसे बनाते हैं

4.कार्किडका कान्जी औषधीय दलिया

5.गेहूं आटे का भाप में पकाया केक

6.तेन मिठाई शहद मिठाई कैसे बनाते हैं

7.शारजाह मिल्क शेक रेसिपी

8.इडियप्पम फ्राई कैसे बनाते हैं

9.भाप में पकाया अप्पम रेसिपी

10.बन डोसा कैसे बनाते हैं

11.गेंहू के आटे और केले से बनने वाला अप्पम

12.गेहूं के आटे का उन्नी अप्पम रेसिपी











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बन डोसा कैसे बनाते हैं।How to make Bun Dosa

मखाना की खीर कैसे बनाते हैंhow to make foxnut makhana kheer

बांस करील की सब्जी कैसे बनाते हैंhow to make bamboo shoots recipe