संदेश

फ्राई इडियप्पम लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इडियप्पम फ्राई कैसे बनाते हैंHow to make fried idiyappam

चित्र
 इडियप्पम फ्राई बनाना fried idiyappam recipe इडियप्पम केरला का प्रातः कालीन नाश्ता है। यह चावल के आटे से बनाया जाता है। चावल के आटे को गर्म पानी में गुंथ कर उसे सांचे में डालकर बारीक सेवई बना लेते हैं। तत्पश्चात भाप में पका लेते हैं। इस तरह इडियप्पम तैयार कर लेते हैं। इस इडियप्पम को फ्राई करके इससे इडियप्पम फ्राई बनाते हैं। इडियप्पम फ्राई चटपटा और तीखा होता है। जो खाने में स्वादिष्ट लगता है। इडियप्पम कैसे बनाते हैं इसे भी पढ़ें  इडियप्पम फ्राई बनाने के लिए सामग्री  तैयार इडियप्पम 10 से 12 प्याज 1  टमाटर पके हुए 2  हरी मिर्च 3  अदरक एक छोटा टुकड़ा बारीक कटी हुई    धनिया पत्ती बारीक कटी हुई  मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच  हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच  जीरा1/2 चम्मच  सरसों 1/2 चम्मच गर्म मसाला 1/2चम्मच नमक स्वादानुसार  तेल 2 बड़े चम्मच विधि एक सॉस पैन या कढ़ाई में तेल डालेंगे। जीरा और सरसों डाल देंगे, चटकने पर प्याज बारीक कटी हुई हरी मिर्च, बारीक कटी हुई अदरक डाल देंगे। चम्मच से चलाकर प्याज हल्का गुलाबी होने पर कटी हुई टमाटर डालकर मिला...